नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा:नाॅलेज पार्क थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसके कब्जे से नकदी, मोटर साइकिल, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, लैपटाॅप और मोहरें आदि बरामद बरामद की गई हैं.
नाॅलेज पार्क थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अशोक कुमार पुत्र हेमराज निवासी वाघई कटैलिया थाना नौहझील जिला मथुरा के रूप में हुई है. इसे कौशल्या चौराहे के पास गंदा नाला पुल के पास गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का साइबर अपराधी है, जो क्यूकर से ऑनलाईन डाटा खरीद भोले-भाले कस्टमर को फर्जी लोन देने का लालच देकर मोबाइल से बात करता था. शातिर लोगों से सर्विस चार्ज, फाइल चार्ज, प्रोसेसिंग फीस के नाम पर रुपये ऐंठता था.