दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुठभेड़ के बाद कासना पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार - कासना थाना पुलिस मुठभेड़

दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच लागतार मुठभेड़ हो रही है. इसी बीच एक और मुठभेड़ की खबर आई है. इस बार कासना पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग हुई, जिसके बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.

greater noida kasna police arrested four miscreants after encounter
मुठभेड़ के बाद कासना पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 6, 2021, 9:14 AM IST

नई दिल्ली/नोएडाः ग्रेटर नोएडा के कासना थाना पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दो बदमाशों को गोली लगी, वहीं दो मौके से फरार हो गए. लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई के बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. घायल बदमाशों को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस द्वारा संबंधित कार को भी जब्त कर लिया गया है, जो कुछ दिन पहले ही लूटी गई थी.

दरअसल, कासना पुलिस सिरसा गोल चक्कर के पास चेकिंग अभियान चला रखा था. इसी दौरान एक संदिग्ध कार को रोका तो, उसमें सवार लोगों द्वारा फायर किया गया. पुलिस ने जब जवाबी कार्रवाई की, तो आशीष सिंह और सचिन चौधरी को गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

ग्रेटर नोएडा में मुठभेड़

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गई कार, आईफोन, पर्स, क्रेडिट कार्ड, मोबाइल फोन, तमंचे, कारतूस बरामद हुए. इसी दौरान घायल बदमाशों के दो साथी मौका देख कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गए, जिन्हें पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान कुछ ही देर में गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंः- नोएडा : राह चलते लोगों को लूटने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

इस संबंध में एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के हैं. कॉम्बिंग के दौरान गौरव फ्लेन्दा और सागर चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. इनके अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है. इन लोगों के पास से लूट की कार सहित अन्य सामान भी बरामद किए गए है.


ये भी पढ़ेंः- ग्रेटर नोएडा: ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में 32 गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details