दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

जेवर एयरपोर्ट विकास के नए आयाम करेगा स्थापित, किसानों की जायज मांगें जल्द पूरी होंगी - किसानों की जायज मांगें जल्द पूरी होंगी

ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के दूसरे चरण के लिए जमीन अधिग्रहण से पहले किसानों की सहमति ली जानी है, लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़े हैं. इसी को लेकर किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल ने जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में मेरठ के मंडलायुक्त के साथ बैठक की. Farmers held meeting with Meerut Divisional Commissioner under leadership of MLA Dhirendra Singh for development of Noida International Airport.

Greater Noida meeting regarding Jewar Airport
जेवर एयरपोर्ट विकास के नए आयाम करेगा स्थापित

By

Published : Sep 18, 2022, 3:03 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के दूसरे चरण के लिए जमीन अधिग्रहण से पहले किसानों की सहमति ली जानी है. वहीं, किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं और जमीन देने की सहमति के लिए तैयार नहीं हैं. इसी को लेकर ग्राम रन्हेरा, कुरैव, नगला हुकम सिंह, वीरमपुर, नगला भटौना आदि के किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में बुधवार को मेरठ मंडल आयुक्त के साथ बैठक की.

बैठक में मेरठ मंडल आयुक्त सुरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी सुहास एलवाई, यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुनवीर सिंह, एडीएम एलए बलराम सिंह, शैलेंद्र भाटिया, उप जिलाधिकारी जेवर रजनीकांत मिश्रा के साथ ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण में मीटिंग हुई. मीटिंग में तय हुआ है कि जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए प्रथम चरण में विस्थापित किसानों के सभी लंबित मुद्दों को जल्द पूरा किया जाएगा. बैठक के बाद आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि किसानों से सकारात्मक वार्ता हुई है ओर इनके सभी मुद्दों को शासन के समक्ष रखूंगा.

ये भी पढ़ें: खुशखबरी...बेहतर कनेक्टिविटी के लिए मेट्रो से जुड़ेगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

किसानों को नए भूमि अधिग्रहण कानून के मिले लाभ:जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित अधिकारियों की मौजूदगी में प्रथम चरण में किसानों को आई दिक्कतों को लेकर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने अपनी जमीनों को इस प्रदेश और क्षेत्र के विकास के लिए दिया. अगर उन्हें भविष्य में किसी भी परेशानी का सामना करना पड़ा तो यह मुनासिब नहीं होगा. सन 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून में प्रावधानिक सभी कानूनी और जायज हक किसानों को मिलने चाहिए.

ये भी पढ़ें: इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड करेगी जेवर एयरपोर्ट की क़्वालिटी व टाइम लाइन की निगरानी

किसानों की जायज मांगें होंगी पूरी:यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने किसानों से कहा कि निश्चित ही जेवर एयरपोर्ट के प्रभावित किसान सम्मान योग्य हैं. इन्होंने यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया है और मैं अपनी तरफ से आश्वासन देता हूं कि किसानों की हर जायज़ बात को लागू किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details