नई दिल्ली/ नोएडा: यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध में हजारों प्रवासी भारतीय और छात्र फंसे हुए हैं. भारत सरकार इन्हें निकालने का लगातार प्रयास कर रही है, जिसके चलते कई छात्र भारत वापसी भी कर चुके हैं. इन्हीं छात्रों में ग्रेटर नोएडा की विश्वा भारती भी शामिल हैं. विश्वा भारती ने यूक्रेन के हालात और युद्ध के बारे में जानकारी दी है.
यूक्रने से लौटी विश्वा भारती ने बताया कि वहां की सड़कों पर बख्तरबंद टैंक देखे जा सकते हैं. साथ ही विश्वा ने यूक्रेन में फंसे छात्रों को कम से कम सामान के साथ अपने हॉस्टल से निकलने की सलाह भी दी, वहीं उनके परिजनों से संयम बनाये रखने की अपील भी की.
यूक्रेन से भारत लौटी छात्र यूक्रेन से लौटी विश्वा भारती के पिता सुशील कुमार का कहना है कि भारत सरकार द्वारा जो कदम उठाए गए हैं वह नाकाफी हैं. सरकार को गंभीरता से और कड़े कदम उठाते हुए यूक्रेन में फंसे छात्रों को तत्काल निकालने की समुचित व्यवस्था करने की जरूरत है, जिस कदर बच्चे वहां फंसे हुए हैं और परेशानी का सामना कर रहे हैं, उसी प्रकार उनके अभिभावक भी अपने घरों पर परेशान और चिंतित बैठे हुए हैं. यूक्रेन में फंसे छात्रों के हालात को सरकार गंभीरता से लेकर तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था कर उन्हें वतन लाने का काम करें.
दिल्ली की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP