नई दिल्ली/नोएडाःग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के बिसरख थाना (Bisrakh Police Station) क्षेत्र में एक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहां लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे लड़की ने लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
Greater Noida: लिव इन रिलेशनशिप में रह रही लड़की ने लगाया दुष्कर्म का आरोप - बिसरख थाना
ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के बिसरख थाना (Bisrakh Police Station) क्षेत्र में एक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहां लिव इन रिलेशनशिप (live in relationship) में रह रही लड़की ने लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
पीड़िता द्वारा दर्ज मुकदमे में कहा गया है कि एक युवक द्वारा धर्म परिवर्तन का दबाव डाला जा रहा है. इसके साथ ही, उसके द्वारा रेप की वारदात को भी अंजाम दिया गया है. पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर, आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. आरोपी को शाहबेरी पुलिया के पास से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की शिनाख्त मुरादाबाद निवासी मुर्तजा उर्फ मृत्युंजय के तौर पर हुई है.
ये भी पढ़ें-Noida Sector 20: नशे की लत को पूरा करने के लिए करते थे लूटपाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार