नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा:उर्दू की तालीम और संस्कृत में पारंगत छात्र मोहम्मद जैद हसन के लिए सीबीएसई बोर्ड के 10वीं के नतीजे खुशी की लहर लेकर आए. ग्रेटर नोएडा के डीपीएस स्कूल के छात्र मोहम्मद जैद हसन ने संस्कृत में 100 अंक हासिल किए हैं.
उर्दू की तालीम और संस्कृत में पारंगत छात्र मोहम्मद जैद हसन की कामयाबी के बाद परिवार जन काफी खुश नजर आए. नोएडा के जेपी हॉस्पिटल ने न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. केएम हसन के लिए गर्व की बात है कि उनके बेटे जैद ने संस्कृत में 100 में 100 अंक हासिल किए हैं और 10वीं बोर्ड परीक्षा में 500 में से 487 नंबर मिले हैं.
तालीम उर्दू और संस्कृत में टॉप
झिझक के चलते जैद मीडिया से बात नहीं कर रहे. जैद के संस्कृत के शिक्षक सुधाकर मिश्रा बिहार के सीतामढ़ी से हैं. जैद के संस्कृत में 100 अंक का श्रेय उनकी मेहनत और लगन को दिया जा रहा है.
100 अंक संस्कृत में आने से परिवार, स्कूल और सोशल मीडिया पर जैद ने खूब तारीफ बटोरी है. साइंस और टेक्नोलॉजी के दौर में संस्कृत भाषा को चुनना और उनमें अव्वल नंबर आना, एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है.
परिवार का मिला सहयोग
जैद की संस्कृत विषय के प्रति रुचि और लगन से ये सब हासिल हुआ है. डॉक्टर पिता भी काफी खुश हैं. विदेशी भाषाओं के बजाए संस्कृत चुनने के फैसले का उसके परिवार वालों ने भी उसका साथ दिया और उन्होंने परिवार के विश्वास और लगन से ये उपलब्धि हासिल की है.