दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: दर्जनों मामले में नामजद बदमाश हुआ गिरफ्तार - Dadri crime theft

दादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक दिनेश यादव ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है. इसके ऊपर पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं, वहीं इसके 2 साथी ओमप्रकाश व सुनील की तलाश जारी है.

Greater Noida Dadri Police arrested accused Chhanga thief booked in dozens of cases
दादरी : दर्जनों मामले में नामजद छंगा बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jun 2, 2020, 9:51 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा:दादरी थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसके ऊपर करीब दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं. इस बदमाश ने 26 मई को भी अपने साथियों के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

छंगा बदमाश गिरफ्तार

इस मामले में जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के तार बरामद किए हैं. हालांकि, बदमाश के दोनों साथियों की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है पकड़ा गया आरोपी काफी शातिर किस्म का बदमाश है.

चोरी का सामान भी बरामद

शातिर बदमाश को पुलिस ने चेकिंग के दौरान दादरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया. अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई तार का बंडल भी बरामद कर लिया गया है. अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि 26 मई को इसने अपने साथी ओम प्रकाश पुत्र थोलू और सुनील पुत्र राजपाल के साथ मिलकर आमका रोड दादरी के पास से एक निर्माणाधीन मकान से एक तार का बंडल, टीन शैड व नलका चुरा लिया था. पकड़े गए आरोपी का नाम श्यामवीर उर्फ छंगा पुत्र महेंद्र है.

आरोपी का आपराधिक इतिहास

श्यामवीर उर्फ छंगा पर धारा 354 व 3(1)(10) एससी एसटी एक्ट थाना दादरी, धारा 394 थाना दादरी, धारा 110 जी सीआरपीसी थाना दादरी, धारा 392/411 थाना दादरी, धारा 25 आयुध अधिनियम थाना दादरी, धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 थाना दादरी, धारा 4/25, आयुध अधिनियम थाना दादरी, धारा 307 थाना दादरी, धारा 25 आयुध अधिनियम थाना दादरी, धारा 379/411 थाना दादरी गौतमबुद्धनगर में पहले से ही मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details