दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

वृद्ध की हत्या के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार - Additional DCP Greater Noida Vishal Pandey

ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के नगला नैनसुख में 14 दिसंबर को खेत में काम करने के दौरान एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में एक और गिरफ्तारी की है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Dec 18, 2021, 11:02 PM IST

नई दिल्ली/ नोएडा:दादरी थाना क्षेत्र मेंवृद्ध की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पूर्व में एक नाबालिग सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसमें नाबालिक द्वारा पूरी घटना में मुखबिरी का काम किया गया था. इस मामले में जांच करते हुए दादरी पुलिस द्वारा शनिवार को नगला नैनसुख गांव से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी घटना में वांछित चल रहा था.

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय (Additional DCP Greater Noida Vishal Pandey) ने बताया कि अभियुक्त द्वारा 14 दिसंबर को नन्हू सिंह बाल्मीकि ग्राम नगला नैनसुख थाना दादरी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इसके संबंध में थाना दादरी पर धारा 147/148/120बी/302 आईपीसी व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट पंजीकृत किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details