दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: संदिग्ध चीनी नागरिक का वीडियो हुआ वायरल, जांच निकली निगेटिव - कोरोना रिपोर्ट

ग्रेटर नोएडा की एटीएस पेराडिस्को सोसायटी में चाइनीज युवक के कोरोना का संदिग्ध होने के कारण घर में बंद कर लेने की खबर एक अफवाह थी. सीएमओ अनुराग भार्गव का कहना है कि उक्त चाइनीज युवक की सभी जांच हो चुकी हैं. उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं.

greater noida cmo Corona virus
कोरोना वायरस के संदिग्ध

By

Published : Mar 5, 2020, 1:26 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा:चाइनीज युवक के कमरे में बंद होने का मामले पर नोएडा के सीएमओ ने कहा कि चाइनीज नागरिक बिल्कुल ठीक है. उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं. सारा सर्विलांस हो चुका है. उसको 28 दिन हो चुके है, वो एकदम नार्मल है. उसकी जांच की कोई जरूरत नहीं है.

संदिग्ध चाइनीज नागरिक की जांच रिपोर्ट निगेटिव

सोशल मीडिया पर फैली अफवाह

कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश मे हड़कंप मचा हुआ है, तो वहीं सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने ट्वीट किया कि एटीएस पेराडिस्को सोसायटी में रहने वाले एक चीनी युवक ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है. जिसके बाद सोसायटी में हड़कंप मच गया.

युवक ने नहीं खोला था दरवाजा

देर रात सोसायटी में पुलिस के अधिकारियों ने कमरा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन चाइनीज नागरिक ने कमरा नहीं खोला. युवक ने अपना फ्लैट अंदर से बंद किया हुआ था. काफी कोशिशों के बाद जब युवक ने अपना दरवाजा नहीं खोला, तब मेडिकल टीम ने सुबह में युवक को चेक करने की बात कही. सुबह पुलिस ने आकर उसका दरवाजा खुलवाया.

उक्त चाइनीज नागरिक को सोसायटी के सचिव ने कंपनी में भेजने के लिए कार मंगवाई थी. लेकिन कोरोना का संदिग्ध कार से निकल कर वापस कमरे में चला गया. एक अखबार के पत्रकार ने भी देर रात इस तरह का ट्वीट किया. थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया पर अफवाह फैल गई कि कोरोना के एक संदिग्ध ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है.

युवक में कोरोना के कोई लक्षण नहीं - सीएमओ

इस अफवाह को लेकर सोसायटी के सचिव ने बताया कि ये एक अफवाह है. सोसाइटी में रहने वाले युवक को कोरोना वायरस नहीं है. मैं खुद उस से मिलकर आया हूं और उस दौरान ना ही तो वो खांसा और ना ही उसे बुखार था. मैंने खुद उससे हाथ भी मिलाया था.

साथ ही इस पर सीएमओ अनुराग भार्गव ने कहा है कि अफवाह पर ध्यान ना दें. युवक के सारे टेस्ट किए जा चुके हैं. युवक पूरी तरह ठीक है. उसमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details