नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: बादलपुर थाना क्षेत्र में कैब चालक प्रकरण से मारपीट मामले में नया मोड़ सामने आया है. दरअसल इस मामले से जुड़ा नारे लगवाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कहा है कि कैब ड्राइवर से नहीं बल्कि सीएनजी फीलिंग स्टेशन के फीलिंग ब्वॉय से जबरन धार्मिक नारे लगवाए गए. मामला बुलंदशहर से जुड़ा होने के कारण इसे बुलंदशहर स्थानांतरित कर दिया गया है.
कैब प्रकरण से मारपीट मामले में नया मोड़, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - कैब प्रकरण से मारपीट
ग्रेटर नोएडा में कैब प्रकरण से हुई मारपीट के मामले में अब नया मोड़ सामने आया है. पुलिस के मुताबिक धार्मिक नारे कैब ड्राइवर से नहीं बल्कि सीएनजी फीलिंग स्टेशन पर काम कर रहे फीलिंग ब्वॉय से लगवाया गया है.
![कैब प्रकरण से मारपीट मामले में नया मोड़, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस greater noida cab driver beating case update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8770832-511-8770832-1599873823170.jpg)
पुलिस की जांच में जबरन नारे लगवाने की बात आई सामने
इस पूरे मामले में एक ऐसा ऑडियो सामने आया था जिसमें धार्मिक नारे लगाने की बात को प्रचारित करने का प्रयास किया गया था. इसके बाद जब पुलिस ने गहनता से जांच की तो पाया कि यह घटना एक सीएनजी फिलिंग स्टेशन की है जहां फिलिंग ब्वॉय को धार्मिक नारे लगाने को कहा गया. इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.
पीड़ित ने पुलिस को बताया पूरा प्रकरण
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक यह फिलिंग स्टेशन निकल कर आया और सीएनजी भरने वाले कर्मचारी को धार्मिक नारा बोलने को कहा गया था. इसकी पुष्टि वीडियो और सीसीटीवी फुटेज से हो रही है. वहीं इस मामले में हरिश्चंद्र, डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने कहा कि यह घटना जनपद बुलंदशहर से संबंधित है इसलिए इस केस को जनपद बुलन्दशहर को स्थानांतरित किया जा रहा है.