दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडाः भाई बहन को ट्रक ने कुचला, स्नैचरों ने फैलाया आतंक - बिसरख अपडेट

ग्रेटर नोएडा के दादरी व बिसरख थाना क्षेत्र में दो घटनायें सामने आई हैं. एक में ट्रक ने भाई-बहन को कुचल दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरे मामले में स्नैचिंग की घटना सामने आई है.

ग्रेटर नोएडा समाचार
ग्रेटर नोएडा समाचार

By

Published : Oct 10, 2021, 12:30 PM IST

नई दिल्लीःग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में चार अक्टूबर को दादरी थाना क्षेत्र के कस्बे से बाइक में सवार होकर भाई बहन अपने गांव कैमरला जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया था. पूरी घटना पास में ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसको अब रिलीज किया गया है.

मृतकों की पहचान 21 वर्षीय प्रिंस और 23 वर्षीय श्रुति के तौर पर हुई है. दोनों भाई-बहन थे. फिलहाल पुलिस आरोपी को तलाश करने में जुटी हुई है. इस मामले में दादरी थाना प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि मौके से घटना में शामिल ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. वहीं, फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ग्रेटर नोएडा समाचार

वहीं, दूसरे मामले में ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा पहले महिला से चेन लूट का प्रयास किया गया. असफल होने के बाद कुछ ही दूर पर एक युवक के कान से मोबाइल छीनकर फरार हो गए. पुलिस ने पीड़ितों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

बिसरख अपडेट



ये भी पढ़ें-फीस जमा करने जा रहे अभिभावक से 15 हजार की लूट

जानकारी के अनुसार, पहले बदमाशों द्वारा अरिहंत गार्डन अपार्टमेंट के पास एक महिला से चेन लूट का प्रयास किया गया. वहां असफल होने पर मौके से फरार हो गए. वहीं, बदमाश लूट में सफल न होने के बाद कुछ ही दूर जाने पर इकोविलेज वन अपार्टमेंट के पास एक युवक से फोन छीनकर फरार हो गए. घटना के वक्त पीड़ित युवक फोन पर बात कर रहा था. दोनों ही वारदातें सीसीटीवी में कैद हो गई हैं. एडिशनल डीसीपी, सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों द्वारा दो घटनाओं को अंजाम देने की सूचना मिली है. इसमें एक महिला से चैन छिनने का प्रयास किया गया था. वहीं, दूसरे में एक युवक से मोबाइल छिना गया. जिस क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया गया है, वहां पिकेट व पुलिस पेट्रोलिंग को बढ़ाया गया है. घटना के खुलासे के लिये दो टीम गठित कर दी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details