नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा : बिसरख थाना पुलिस ने कंपनियों और घरों में चोरी की वारदात करने वाली गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. इस चोर को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया, जबकि इसके 3 साथी मौके से फरार होने में सफल रहे. पुलिस फरार लोगों की तलाश कर रही है.
पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चार बोरी कपड़े, टीवी, मोटरसाइकिल, इनवर्टर, बैटरी सहित अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस का कहना है पकड़ा गया आरोपी गैंग बनाकर वारदातों को अंजाम देता है.