दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पुलिस की व्यापारियों के साथ हुई मीटिंग, कोविड-19 के नियमों पर हुई चर्चा - व्यापारियों के साथ पुलिस की मीटिंग

सोमवार यानी की 8 जून को देशभर में शॉपिग मॉल्स, होटल, रेस्टोरेंट, सैलून, स्पा सेंटर, धार्मिक स्थलों को खोल दिया जाएगा. इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा की बीटा-2 थाने की पुलिस ने शहर के व्यापारियों के साथ मॉल को शर्तों के साथ खोलने के ऊपर चर्चा की.

greater noida beta-2 police meeting with merchants over malls opening
पुलिस ने मॉल को खोलने को लेकर व्यापारियों के साथ की मीटिंग

By

Published : Jun 7, 2020, 8:04 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा:अनलॉक-1 के जरिए आम जन जीवन को वापस पटरी पर लाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है. सोमवार से शहर के सभी शॉपिग मॉल्स, होटल, रेस्टोरेंट, सैलून, स्पा सेंटर, धार्मिक स्थलों को खोल दिया जाएगा. शासन की गाइडलाइन जारी हो चुकी है. इसी बीच ग्रेटर नोएडा के व्यापारियों के साथ पुलिस अधिकारियों ने बैठक की. इस बैठक में कोविड-19 के नियमों को पालन करवाने पर चर्चा की गई.

पुलिस ने मॉल को खोलने को लेकर व्यापारियों के साथ की मीटिंग

लोगों को किया गया आग्रह

आज थाना सेक्टर बीटा-2 की पुलिस ने मंदिर, मॉल, होटल आदि खोलने के संबंध में शहर के व्यापारियों के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग में गाइडलाइंस के बारे में चर्चा हुई. साथ ही लोगोंं को इन गाइडलाइंस का अनुपालन करने का आग्रह किया गया.

एक्टिव सिटीजन टीम रही मौजूद

एक्टिव सिटीजन टीम ने समस्त शहरवासियों से निवेदन किया कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बचाव के उपायों का अनुपालन करें और पुलिस, प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें. इस मौके पर सरदार मनजीत सिंह, मनोज गर्ग, हरेंद्र भाटी, सत्य प्रकाश सहित अन्य और लोग भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details