नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाःबीटा 2 थाना पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. बदमाश ने अपना नाम राजकुमार उर्फ भोला बताया है, जो बुलंदशहर का रहने वाला है. बदमाश के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल तमंचा व कारतूस बरामद की गई है.
पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा - डीएसपी राजेश कुमार सिंह
ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 थाना पुलिस की एक बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई. इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
अभियुक्त बीटा 2 थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर चोरी के मामले में वांटेड था. वहीं इसके 3 अन्य साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अभियुक्त पर 9 केस पहले से दर्ज हैं. वहीं पुलिस द्वारा बदमाश के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है. फिलहाल बदमाश को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है. मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी थी, जिसके बाद वह घायल हो गया था.
इस संबंध में ग्रेटर नोएडा के डीएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का है, जिसका एक संगठित गिरोह है और गाड़ियां चोरी कर बेचने का काम करता है. डीएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बदमाश के तीन अन्य साथी भी थे, जो पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे चुके हैं. सभी बदमाशों के ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.