नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में उद्योग लगाने के लिए निवेशक पिछले कुछ समय से तेजी से आकर्षित हुए हैं और निवेशकों के बीच रूझान भी बढ़ रहा है. देश एवं विदेशों की कई कंपनियां ग्रेटर नोएडा में जमीन पाने के लिए आतुर हैं. ऐसे में उद्योगों के लिए प्राधिकरण को बड़ी मात्रा में जमीन की आवश्यकता है. इसके लिए प्राधिकरण अब किसानों से जमीन खरीदेगा जिसके लिए गांवों में शिविर लगाए जाएंगे. इसके अंतर्गत शिविर लगाने के लिए प्राधिकरण ने कार्यक्रम भी शुरू कर दिया है.
गांवों में जमीन खरीद शिविर लगाने का कार्यक्रम
प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह के निर्देश पर किसानों से आपसी सहमति के आधार पर जमीन जल्द प्राप्त करने के लिए गांवों में शनिवार से शिविर लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि शनिवार (03 सितंबर) को सुबह 11 से शाम पांच बजे तक कैलाशपुर के प्राथमिक विद्यालय में शिविर लगाया गया है. इसके बाद 10 सितंबर को आमका के प्राथमिक विद्यालय में, 17 सितंबर को खेड़ी के प्राथमिक विद्यालय में, 24 सितंबर को सुनपुरा के प्राथमिक विद्यालय में, 01 अक्तूबर को जौनसमाना के प्राथमिक विद्यालय में, 08 अक्तूबर को धूम मानिकपुर के प्राथमिक विद्यालय में, 15 अक्तूबर को भोला रावल के प्राथमिक विद्यालय में, 22 अक्तूबर को खोदना कलां के प्राथमिक विद्यालय में, 29 अक्तूबर को लडपुरा के प्राथमिक विद्यालय में और 05 नवंबर को अटाई मुरादपुर के प्राथमिक विद्यालय में शिविर लगाया जाएंगे. इन सभी जगहों पर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक शिविर लगाया जाएगा.