नई दिल्ली/नोएडा:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की. जिसके बाद आज ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण कि संयुक्त एक्टिव सिटीजन टीम ने आज शहरवासियों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान (प्रथम) के तहत वेक्टर जनित संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर विभागीय प्रयास के संबंध में लोगों को जागरूक किया.
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, जापानी बुखार, फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूक करना है. इस अभियान के तहत लोगों को इन बीमारियों की रोकथाम एवं बचाव के प्रति जागरूक किया गया.
स्वस्थ शरीर ही सभी सुखों का आधार है