दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

'हैप्पी बर्थ-डे' ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी, मनाया गया 29 वां स्थापना दिवस

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 29वां स्थापना दिवस मनाया. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण ने बताया कि 29वें स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. कार्निवाल की थीम 'स्मार्ट एंड हैप्पी ग्रेटर नोएडा' है.

Greater Noida Authority Celebrated 29th Foundation Day
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 29वां स्थापना दिवस मनाया

By

Published : Jan 28, 2020, 5:55 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 29वां स्थापना दिवस मनाया. प्राधिकरण के हैप्पी बर्थ-डे के मौके पर गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर और सीईओ प्राधिकरण नरेंद्र भूषण मौजूद रहे. बता दें कि 24 जनवरी से 29 जनवरी तक कार्निवल का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और स्वछता का संदेश दिया गया.


'संभावनाओं का शहर'
गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर सपनों का शहर है. 29 वर्षों में बहुत कुछ हुआ है, लेकिन अभी बहुत कुछ होना बाकी है. उन्होंने कहा कि मेट्रो जाल तैयार किया गया, अभी इंफ्रास्ट्रक्चर का विकसित होना बाकी है. उन्होंने कहा कि PM मोदी और CM योगी के नेतृत्व में शहर का स्मार्ट सिटी का सपना पूरा होगा. हालांकि सांसद ने माना कि अभी गांव का विकास पूरी तरीके से नहीं हुआ है और उनकी ओर ध्यान देने की जरूरत है.


'हैप्पी बर्थडे ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी'
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण ने बताया कि 29वें स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. कार्निवाल की थीम 'स्मार्ट एंड हैप्पी ग्रेटर नोएडा' है. उन्होंने कहा कि शहर में चौड़ी सड़क, ग्रीन बेल्ट इसकी शान है. कनेक्टिविटी के मामले में इस शहर से 3 एयरपोर्ट कनेक्ट होते हैं. रेल कनेक्टिविटी में इंडिया के दो फ्रेट कॉरिडोर तो ग्रेटर नोएडा में हैं. ग्रेटर नोएडा में निवेशों को आकर्षित किया जा रहा है. इलेक्ट्रॉनिक्स हब और मोबाइल हब के तौर पर विकसित किया जा रहा है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details