नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :यूपी में योगी सरकार की वापसी के बाद बुलडोजर डबल रफ्तार से चल रहा है. ग्रेटर नोएडा के परी चौक इलाके में अथॉरिटी के अफसरों ने एक गरीब की ठेली पर बुलडोजर चलाया. पीड़ित रोड किनारे फल-सब्जियां बेचकर गुजारा करता था. अथॉरिटी के अमले ने उसकी ठेली को बुलडोजर से तोड़ डाला. जिसके बाद पीड़ित बुलडोजर के पहियों के बीच लेट गया. वह सिस्टम को भला-बुरा कहता रहा. मिन्नतें भी करता रहा, लेकिन अफसरों का दिल नहीं पसीजा.
इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. जिसके बाद से प्रशासन पर लोग तरह-तरह के बयान दे रहे हैं. ठेली वाले की पत्नी ने भी अफसरों को भला-बुरा कहा. इस मामले में कोई भी अफसर बोलने को तैयार नहीं है. बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी परी चौक होकर कार्यालय बोर्ड मीटिंग में जाने वाले थे. उन्हें रास्ता साफ दिखाने के लिए अफसरों ने बुल्डोजर चलाया है.
इसके बाद ग्रेटर नोएडा में ही बुलडोजर चलाकर करोड़ों की जमीन को भू-माफियाओं से खाली कराया गया है. आरोप है कि अथॉरिटी की करोड़ों की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा जमाया गया था. जिसे बुलडोजर चलाकर खाली करा लिया गया. यमुना विकास प्राधिकरण की यह जमीन प्लॉटर लोगों को बेच रहे थे.