दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रे. नोएडा: प्रशासन ने मनाया अंतरराष्ट्रीय वेटलैंड डे, वृक्षारोपण कर किया जागरूक - dm bn singh

ग्रेटर नोएडा प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय वेटलैंड डे के मौके पर एक खास कार्यक्रम का सूरजपुर वेटलैंड में आयोजन किया. इस मौके पर दादरी से विधायक तेजपाल नागर भी मौजूद रहें. कार्यक्रम में सभी अधिकारियों ने वृक्षारोपण किया साथ ही सभी से पौधो को बचाने की अपील की.

greater noida administration celebrated international wetland day
ग्रेटर नोएडा प्नेशासन ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय वैटलैंड डे

By

Published : Feb 2, 2020, 9:16 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 10:55 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:अंतरराष्ट्रीय वेटलैंड डे के मौके पर ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर वेटलैंड में एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका आयोजन जिला प्रशासन की ओर से किया गया. इस मौके पर अलग-अलग स्कूल के बच्चे शामिल हुए. बच्चों को सूरजपुर वेटलैंड का भ्रमण कराया गया. साथ ही इस खास अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन बच्चों के लिए किया गया. इस दौरान दादरी से विधायक तेजपाल नागर भी मौजूद रहें.

ग्रेटर नोएडा प्रशासन ने मनाया अंतरराष्ट्रीय वैटलैंड डे

इस खास मौके पर बच्चों को पक्षियों के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही उन्हें ये समझाया गया कि पक्षियों के लिए वेटलैंड की क्या भूमिका होती है.

वृक्षारोपण का हुआ आयोजन

इस दौरान सभी अधिकारियों ने वृक्षारोपण किया. साथ ही बच्चों को प्रकृति के प्रति जागरूक होने की सलाह दी. साथ ही इसके जरिए पौधों को बचाने की अपील भी की गई.

इको-फ्रेंडली सामान बांटे गए

इस खास मौके पर सभी अदिकारियों ने लोगों को प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने को कहा. साथ ही लोगों से इको फ्रेंडली सामान का इस्तेमाल करने की अपील की. सभी को इको फ्रेंडली कैप और थैले बांटे गए.

बच्चों को वेटलैंड के बारे में दी गई जानकारी

इस खास मौके पर गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह मौजूद रहें. उन्होंने कहा कि बच्चों को इस मौके पर वेटलैंड कैसे सुरक्षित किया जाए उस पर उनकी हिस्सेदारी ली जा रही हैं. साथ ही उन्हें पक्षियों के जीवन में वेटलैंड की भूमिका के बारे में समझाया गया.

क्यों मनाया जाता है वेटलैंड डे

पूरी दुनिया में 2 फरवरी को विश्व आर्द्रभूमि दिवस (World Wetland Day) के रूप में मनाया गया. बता दें कि आर्द्रभूमि दिवस का आयोजन लोगों और हमारे ग्रह के लिये आर्द्रभूमि की महत्त्वपूर्ण भूमिका के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाने के लिए किया जाता है.

Last Updated : Feb 2, 2020, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details