नई दिल्ली/नोएडाःग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में एक युवक घर के बाहर मोबाइल पर बात कर रहा था. बाइक सवार दो बदमाश आए और मोबाइल छीनकर फरार हो गए. युवक जब तक कुछ समझ पाता, बदमाश फरार हो चुके थे. सारी वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
दिनदहाड़े हुई मोबाइल स्नेचिंग, वारदात सीसीटीवी में कैद - बिसरख मोबाइल स्नेचिंग
ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े मोबाइल स्नेचिंग की वारदात हुई. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
बिसरख मोबाइल स्नेचिंग
पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है. बदमाशों द्वारा छीने गए मोबाइल फोन के संबंध में डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर ने बताया कि पुलिस टीम सीसीटीवी और अन्य माध्यम से बदमाशों की तलाश में लगी हुई है. आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी और मामले का खुलासा किया जाएगा. क्षेत्र में पुलिस की गश्त और बढ़ा दी गई है.
ये भी पढ़ें-बस स्टैंड से मोबाइल छीन कर भाग रहा चोर दबोचा, पहले से दर्ज हैं 4 मामले