दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बिसरख पुलिस ने अवैध तरीके से शराब बेचने वाला तस्कर पकड़ा - बिसरख पुलिस स्टेशन

ठेके अगर बंद हैं और किसी को शराब पीनी है तो ये शराब तस्कर ऐसे लोगों को ऊंचे दामों पर शराब बेचता था. थाना बिसरख क्षेत्र में गौर सिटी के पास करण की दुकान 24 घंटे खुली रहती थी.

grater noida Bisrakh police
grater noida Bisrakh police

By

Published : Jun 24, 2020, 5:17 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा : थाना बिसरख पुलिस ने अवैध तरीके से शराब शराब बेचने वाले को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. करण नाम का यह व्यक्ति ठेके बंद होने के बाद शराब बेचने का कारोबार शुरु करता था. इसके पास से पुलिस ने 18 पौवे शराब के बरामद की है. आरोपी झुग्गियों और कंस्ट्रक्शन एरिया में अवैध तरीके से शराब बेचता था.

पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्कर

आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज

आरोपी करण पुत्र रामपाल निवासी गौकुलपुरी थाना मेडिकल जिला मेरठ का रहने वाला है और इन दिनों हैबतपुर में रह रहा था जहां से उसे गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में करण ने बताया कि जब शराब के ठेके बंद हो जाते है या फिर कोई ठेके पर नहीं जाना चाहता और शराब पीनी है तो ऐसे लोग उससे शराब खरीदने आते थे. ऐसे लोगों के ये ऊंचे दाम पर शराब बेचता था. आरोपी के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनिमय में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details