दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: करंट की चपेट में आने से आधा दर्जन गोवंश की मौत - Electricity Department noida

दनकौर क्षेत्र के असतौली गांव में घास चर रहे गोवंश की करंट लगने से मौत हो गई. जिसके बाद इस मामले में ग्रामीणों ने जमकर बिजली विभाग के खिलाफ अपना आक्रोश निकाला.

Gowansh die due to the current at Noida
करंट लगने से गोवंश की मौत

By

Published : Jan 20, 2020, 12:18 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते करंट की चपेट में आने से आधा दर्जन गौवंशों की दर्दनाक मौत हो गई. पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जहां बिजली विभाग की लापरवाही के चलते ऐसे हादसे देखने को मिलते हैं.

करंट लगने से गोवंश की मौत

यह मामला दनकौर क्षेत्र के असतौली गांव का है जहां पर खेत में घास चर रहा गोवंश करंट की चपेट में आ गया और उनकी मौत हो गई. जब सुबह ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है.

ग्रामीणों में आक्रोश
गोवंश की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश है. जैसे ही इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई वे मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया.

बिजली विभाग को बताया लापरवाह
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग लापरवाह है. बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. पहले भी ऐसे मामले लगातार सामने आते रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी बिजली विभाग के कर्मचारी आंखें मूंद कर बैठे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details