दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा : डिग्री कॉलेज के 101 छात्र-छात्राओं को दिया गया सरकारी टेबलेट - सांसद डॉ. महेश शर्मा ने छात्रोंको बांटे टेबलेट

नोएडा के सेक्टर 39 स्थित डिग्री कॉलेज में स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा ने छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किया गया. ये टेबलेट उत्तर प्रदेश सरकार की टेबलेट और स्मार्ट फोन योजना के तहत दिए गए.

Government tablet
Government tablet

By

Published : Apr 25, 2022, 10:58 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चुनावी घोषणा में कहा गया था कि छात्र-छात्राओं को डिजिटल बनाने के उद्देश्य उन्हें टेबलेट और स्मार्ट मोबाइल दिया जाएगा. इस योजना के तहत रविवार को नोएडा के सेक्टर 39 स्थित डिग्री कॉलेज में स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा ने छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किया. इस दौरान करीब 101 छात्र-छात्राओं को टेबलेट दिए गए. वहीं अन्य छात्र-छात्राओं को स्थानीय नोएडा विधायक द्वारा आज (सोमवार) को टेबलेट और स्मार्ट फोन वितरित किया जाएगा. सांसद का कहना है कि युवाओं को डिजिटल बनाने के उद्देश्य से सरकार यह योजना चला रही है और टेबलेट वितरित कर रही है.

उत्तर प्रदेश सरकार की टेबलेट और स्मार्ट मोबाइल फोन देने की योजना के तहत स्थानीय संसद ने छात्रों को टेबलेट वितरित किए. इस दौरान मीडिया से बातचीत में सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार टेबलेट और स्मार्टफोन बांटे गए, ताकि हमारे देश के युवा इसके माध्यम से डिजिटल बन सकें और इस आधुनिक दौर में वह अपनी शिक्षा बेहतर तरीके से डिजिटल स्तर पर कर सकें. उनके अच्छे भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस तरह का कार्य किए जा रहे हैं.

डिग्री कॉलेज के 101 छात्र-छात्राओं को दिया गया सरकारी टेबलेट
डिग्री कॉलेज के 101 छात्र-छात्राओं को दिया गया सरकारी टेबलेट

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details