नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: चुनाव के जीतने के लिए राजनैतिक दल समाज के लोगों को साधने में जुटे हुए हैं. वोट बैंक की राजनीति को भी तवज्जो दी जा रही है. लेकिन समाज में एक तबका ऐसा भी है जिसकी तरफ किसी पार्टी का ध्यान ही नहीं गया वह घुमंतू सपेरा समाज.
घुमंतू समाज की 666 जातियां हैं. लगभग 25 करोड़ की जनता है. जिसमें सपेरा समाज सबसे अंतिम पंक्ति में खड़ा दिखाई देता है. अब अपनी दावेदारी पेश करने के लिए अखिल भारतीय सपेरा समाज विकास महासंघ का गठन किया है.
इस समाज ने ग्रेटर नोएडा के आईबीआई कॉलेज में बैठक का आयोजन किया. राजनैतिक दलों संदेश दिया कि उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
विकास की लाइन में सबसे पीछे
ये बात किसी से नहीं छिपी की सपेरों की हमारे समाज को कितनी जरूरत रहती है. सदियोंसे इस समाज के लोग सांप के डसे हुए लोगों को नए जीवन दान के लिए सामने आते रहे हैं.आज खुद ये भुखमरी के कगार पर हैं. इनका कहना है कि घुमंतू समाज की 666 प्रजातियां हैं. जिसमें से सपेरा समाज विकास की लाइन में सबसे पीछे हैं.
सपेरा समाज के लोगों का कहना है कि सरकार ने हमारा जो मुख्य काम था उस पर पाबंदी लगा दी है. हम लोग सापों को पकड़ कर उसकी सहायता से खेल कूद दिखाकर अपनी जीविका चलाते थे.