नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक 3 क्षेत्र में ईयर फोन और डाटा केबल बनाने वाली एक चीनी कंपनी में चोरी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसमें चोरी का आरोप कंपनी के पूर्व का अधिकारी और कर्मचारी सहित चीन के 4 नागरिकों पर लगाया गया है. जिसमें से 3 चीनी नागरिक भारत छोड़कर अपने देश वापस लौट चुके हैं. कंपनी के जीएम और डारेक्टर की शिकायत पर पुलिस ने धारा 381 के तहत अब सितंबर में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर रही है. गठन 2020 की बताई जा रही है. Goods worth crores stolen from Chinese company
ग्रेटर नोएडा के टॉय सिटी में स्थित ईयर फोन और डाटा केबल बनाने वाली एक चीन कि कंपनी में जीएम गेन युआन चूं और डारेक्टर के पद मोहम्मद उस्मान की हाल में ही नियुक्ति हुई. तैनाती के बाद रिकॉर्ड की जांच के दौरान कुछ अनियमताएं पाई गयीं. डारेक्टर मोहम्मद उस्मान ने बताया कि जीएम गेन युआन ने ऑडिट कराया. इसमें पता चला कि कंपनी से तीन करोड़ रुपये का सामान गायब है. आरोप है कि चारों पूर्व अधिकारी व कर्मियों ने ही ये चोरी कराई है. जिसके कुछ सबूत भी मिले, जिसके आधार पर जीएम गेन युवान चूं और डायरेक्टर मोहम्मद उस्मान ने कंपनी के पूर्व अधिकारी और कर्मचारियों सहित चीन के चार नागरिकों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पोलोके जांच में जुटी.