दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा के रास्ते दिल्ली में नहीं जाएंगे मालवाहक वाहन, ये रास्ता खुला है - नोएडा के रास्ते दिल्ली में नहीं जाएंगे मालवाहक वाहन

नोएडा से दिल्ली में प्रवेश करते हुए किसी भी स्थान पर जाने वाले मालवाहक वाहनों को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली प्रदेश में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. मालवाहक वाहनों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है.

नोएडा
नोएडा

By

Published : Aug 13, 2021, 5:13 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर से दिल्ली में प्रवेश करते हुए किसी भी स्थान पर जाने वाले मालवाहक वाहनों को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली प्रदेश में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. मालवाहक वाहनों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. यह जानकारी यातायात विभाग गौतम बुध नगर द्वारा एडवाइजरी जारी करके दी गई है.

एडवाइजरी के मुताबिक, चिल्ला रेड लाइट बॉर्डर से दिल्ली प्रदेश में प्रवेश करके किसी भी स्थान पर जाने वाले मालवाहक वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे होकर अपने निर्धारित स्थान पर जा सकते हैं.

साथ ही डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करने वाले मालमालवा वाहन भी डीएनडी से यू टर्न लेकर पेरीफेरल के रास्ते जाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, कालिंदी कुंज यमुना बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहनों को यमुना नदी से पहले अंडर पास तिराहा से डाइवर्ट किए जाएंगे, जो नोएडा- ग्रेटर नोएडा होते हुए ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से अपने निर्धारित स्थान पर जा सकते हैं.

डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साह ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले से दिल्ली में प्रवेश के तीन महत्वपूर्ण रास्ते हैं, जहां से मालवाहक वाहन जाते हैं. तीनों ही रास्तो को डाइवर्ट किया गया है. साथ ही पर्याप्त ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी भी लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details