नई दिल्ली/ नोएडा. नोएडा में इन दिनों चोरी के खूब वारदात हो रहे हैं. सेक्टर-25 स्थित जलवायु विहार इलाके के एक घर से चोरों ने लाखों रुपए की ज्वेलरी और नकदी चोरी कर ली. पीड़ित परिवार का कहना है कि पति-पत्नी दोनों घर से बाहर गए हुए थे और जब घर लौटे तो सभी कीमती सामान गायब पाए गए. इसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई.
नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-25 जलवायु विहार में नवीन कुमार और उनकी पत्नी काजल साथ में रहते हैं. चोरी की घटना के बाद दंपति ने इसकी सूचना पुलिस को दी. उन्होंने बताया कि उनके घर से 800 ग्राम गोल्ड, 1000 सिल्वर डायमंड सेट, साढ़े चार से 5 लाख नगद सहित अन्य सामान चोरी हुई, जिसकी कीमत करीब 50 से 60 लाख रुपये होती है. इसके बाद थाना पुलिस के साथ फॉरेंसिंक टीम, अन्य पुलिसकर्मी और कई अन्य उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे.