दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में बढ़ी चोरी की घटनाएं, सेक्टर-25 के एक घर से 60 लाख रुपये के कीमती सामान की चोरी - stolen activities in Noida

नोएडा में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ गई है. जहां कुछ दिन पहले सेक्टर-20 क्षेत्र में एक ज्वेलरी शॉप में चोरों ने हाथ साफ किया था. वहीं, अब सेक्टर-25 स्थित जलवायु विहार इलाके के एक घर से चोरों ने करीब 60 लाख रुपये के कीमती सामान चुरा लिए. पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है.

नोएडा में बढ़ी चोरी की घटनाएं
नोएडा में बढ़ी चोरी की घटनाएं

By

Published : Jun 22, 2022, 9:58 PM IST

नई दिल्ली/ नोएडा. नोएडा में इन दिनों चोरी के खूब वारदात हो रहे हैं. सेक्टर-25 स्थित जलवायु विहार इलाके के एक घर से चोरों ने लाखों रुपए की ज्वेलरी और नकदी चोरी कर ली. पीड़ित परिवार का कहना है कि पति-पत्नी दोनों घर से बाहर गए हुए थे और जब घर लौटे तो सभी कीमती सामान गायब पाए गए. इसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई.

नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-25 जलवायु विहार में नवीन कुमार और उनकी पत्नी काजल साथ में रहते हैं. चोरी की घटना के बाद दंपति ने इसकी सूचना पुलिस को दी. उन्होंने बताया कि उनके घर से 800 ग्राम गोल्ड, 1000 सिल्वर डायमंड सेट, साढ़े चार से 5 लाख नगद सहित अन्य सामान चोरी हुई, जिसकी कीमत करीब 50 से 60 लाख रुपये होती है. इसके बाद थाना पुलिस के साथ फॉरेंसिंक टीम, अन्य पुलिसकर्मी और कई अन्य उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे.

नोएडा में बढ़ी चोरी की घटनाएं

ये भी पढ़ेंःनोएडा: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी और ठगी का किया खुलासा

डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस की कई टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है. वहीं, सेक्टर के अंदर और गेट पर लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. इसके अलावा आसपास के लोगों और अन्य सूत्रों से भी पूछताछ की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. बता दें, कुछ दिन पहले ही नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में ज्वेलरी की एक दुकान से बदमाशों ने लाखों रुपए की ज्वेलरी को उड़ा ले गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details