नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 24 की पुलिस और बदमाशों के बीच आज सुबह मुठभेड़ हुई, जिसमें अंतरराज्यीय बदमाश को गोली लग गई. इस घटना में एक बदमाश मोनू अंतरराज्यीय लुटेरा है. जो नोएडा और एनसीआर के साथ ही हैदराबाद में भी कई लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है. उसके दो साथी सुनारों को मुठभेड़ के उपरांत थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने लूट में छीने गए चैन सहित अन्य सामान बरामद किया है.
नोएडा पुलिस ने लुटेरे के साथ दो साथी सुनार को किया गिरफ्तार - अंतरराज्यीय बदमाश घायल नोएडा पुलिस
नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें अंतरराज्यीय बदमाश और उनके दो साथी सुनार गिरफ्तार किये गए हैं. इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया है.
लुटेरों का साथी सुनार आया पुलिस के हाथ
पुलिस मुठभेड़ में घायल मोनू उर्फ राहुल और साथी अनिल उर्फ अन्नू द्वारा लूट की वारदातों को अंजाम देने के बाद लूटी हुई चैन को बुलंदशहर के एक सुनार कैलाश जिनकी औरंगाबाद के टीचर कॉलोनी में ज्वेलरी की एक दुकान है को बेचता था. आरोपी मोनू द्वारा हैदराबाद तथा नोएडा आदि जगहों से लूटी हुई चैन को इन्हीं सुनारों को भेजता था. यह सुनार अभियुक्तों के साथ से मिलकर घटनाओं को अंजाम भी देते थे. यह सुनार लूटी हुई चैनो को खरीदकर उन्हें गला कर बेचने का काम करते है. सुनार कैलाश आरोपी मोनू के साथ हैदराबाद भी गया था. मोनू को थाना भवानी नगर हैदराबाद की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था. सुनार कैलाश वहां से बचकर भाग निकला था.
डीसीपी जोन प्रथम ने दी जानकारी
पुलिस मुठभेड़ में घायल दो अंतरराज्यीय बदमाशों और उनके दो साथी सुनार के संबंध में डीसीपी प्रथम जोन राजेश यश ने बताया कि चारों ही आरोपी शातिर किस्म के बदमाश है. पुलिस की गोली से जहां दो अंतरराज्यीय लुटेरे घायल हुए हैं, वहीं उनके लुटे हुए सोने के चैन को गलाकर बेचने का कारोबार करने वाले कैलाश और वेद प्रकाश को गिरफ्तार किया गया है. इनके द्वारा दोनों लुटेरों के साथ ही अन्य कई उनके साथियों का भी साथ दिया जाता रहा है. इनके अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है. लूटी हुई चैन का गलाया हुआ सोना बरामद हुआ है.