नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाःगोकशी करने वाले गिरोह के बदमाशों से ग्रेटर नोएडा पुलिस की मुठभेड़ हो गई. वहीं पुलिस को एक बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर 5 अपराधी फरार हो गए. गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से चोरी की एक होंडा सिटी कार व अन्य सामान बरामद हुए हैं. दादरी थाना के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने इस लेकर जानकारी दी.
ग्रेटर नोएडाः दादरी में मुठभेड़ के बाद गोकश गिरफ्तार, 5 साथी फरार - ग्रेटर नोएडाःदादरी मुठभेड़
ग्रेटर नोएडा में दादरी पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान एक गोकश को गिरफ्तार किया गया है. जिसके कब्जे से अवैध शस्त्र, चोरी की कार व गोकशी में प्रयुक्त किए जाने वाले सामान बरामद हुए हैं.
दादरी में मुठभेड़ के बाद गोकश गिरफ्तार
दादरी कोतवाली पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के जीटी रोड पर चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल के पास रात में गश्त की जा रही थी. तभी कुछ लोग कार में गोवंश को लादने का प्रयास कर रहे थे. गोवंश को नशे का इंजक्शन दिया गया था. वहीं पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ेंः-रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य के खिलाफ कार्रवाई, 15 लाख की संपत्ति जब्त
Last Updated : Jan 17, 2021, 9:15 PM IST