दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडाः नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती से रेप करने का आराेपी गिरफ्तार - ईटीवी भारत दिल्ली

नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर रेप करने के आराेप में एक युवक काे गिरफ्तार किया है. अट्टा पीर के पास से पुलिस ने आराेपी गिरफ्तार किया है. पीड़िता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद से आरोपी की तलाश की जा रही थी.

आराेपी गिरफ्तार
आराेपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 2, 2022, 9:05 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने मंगलवार काे नौकरी दिलाने का झांसा देकर रेप करने के आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया है. आराेप के अनुसार मामला 28 जुलाई का है. नौकरी लगवाने के बहाने होटल में बुलाया और युवती के साथ दुष्कर्म किया.

थाना सेक्टर 20 पुलिस के अनुसार आराेपी शहबाज काे अट्टा पीर के पास से गिरफ्तार किया गया है. होटल में महिला से रेप की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी महिला (सुरक्षा) अंकिता शर्मा ने बताया कि 30 जुलाई 2022 को पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी.

नोएडा में रेप का आराेपी गिरफ्तार

इसे भी पढ़ेंःगाजियाबादः पत्नी से अवैध संबंध बनाने और बेटी की हत्या के प्रतिशोध में साढ़ू काे मारकर जंगल में दफनाया

आरोपी ने उसकी नौकरी लगवाने का आश्वाशन दिया था. इंटरव्यू के लिए 28 जुलाई 2022 को सेक्टर 27, नोएडा स्थित एक होटल में ले जाकर गलत काम किया. पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह बात सामने आयी है कि पीड़िता व आरोपी पहले से परीचित हैं. पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details