नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने मंगलवार काे नौकरी दिलाने का झांसा देकर रेप करने के आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया है. आराेप के अनुसार मामला 28 जुलाई का है. नौकरी लगवाने के बहाने होटल में बुलाया और युवती के साथ दुष्कर्म किया.
थाना सेक्टर 20 पुलिस के अनुसार आराेपी शहबाज काे अट्टा पीर के पास से गिरफ्तार किया गया है. होटल में महिला से रेप की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी महिला (सुरक्षा) अंकिता शर्मा ने बताया कि 30 जुलाई 2022 को पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी.