दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

यूपीएससी की तैयारी कर रही युवती को मिली तेजाब डालने की धमकी, डर के माहौल में घर में हुई कैद

ग्रेटर नोएडा के जारचा कोतवाली क्षेत्र में यूपीएससी की तैयारी कर रही एक युवती को तेजाब डालने की धमकी दी गई है. मनचलों की इस धमकी के बाद वह डर के माहौल (due to fear) में घर में कैद (imprisoned in house) रहने के लिए मजबूर हो गई है. उसने तीन युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

जारचा कोतवाली क्षेत्र में युवती को मिली तेजाब डालने की धमकी
जारचा कोतवाली क्षेत्र में युवती को मिली तेजाब डालने की धमकी

By

Published : Sep 30, 2022, 8:44 PM IST

गौतमबुद्ध नगर( ग्रेटर नोएडा) : सरकारें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है, वहीं समाज के ही कुछ दबंग लोग की हरकतों की वजह से एक बेटी घर में कैद होने को मजबूर है. इससे उसके सपने भी दम तोड़ते दिख रहे हैं. यूपीएससी की तैयारी कर रही एक युवती पर तेजाबसे हमला करने (Girl threatened to pour acid), रेप करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज भी कर लिया है. इसके बावजूद आरोपी पीड़िता पर अपनी बात मनवाने के लिए दबाव बना रहे हैं. पीड़िता और उसका परिवार सुरक्षा को लेकर डरा हुआ है. ऐसे में उसका यूपीएससी की तैयारी का सपने पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें :-UP: कौशांबी में बैंक मैनेजर युवती पर एसिड अटैक, गंभीर रूप से झुलसी

मामला ग्रेटर नोएडा के जारचा कोतवाली क्षेत्र का है. ग्रेटर नोएडा के कलौंदा गांव निवासी जफर मोहम्‍मद की बेटी शमा परवीन यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही है. पीड़िता का कहना है कि अध्‍ययन के लिए उसे रोजाना दादरी स्थित लाइब्रेरी के लिए जाना होता है. शाम को वह घर लौटती है. पुलिस में दर्ज एफआईआर के अनुसार पीड़िता का कहना है कि गांव में ही उसके पड़ोस में रहने वाले इरफान, इमरान और लुकमान पिछले तीन महीने से उसका मानसिक उत्‍पीड़न कर रहे हैं. अश्‍लील और आपत्तिजनक टिप्‍पणी करते हैं. आते जाते रास्‍ते में रोक लेते हैं. पीड़िता का कहना है कि आरोपी बात नहीं मानने पर लगातार बदनाम करने की धमकी दे रहे हैं.

स्‍कूटी रोककर दी तेजाब से हमले की धमकी:पीड़िता का कहना है कि बीते 23 सितम्‍बर को लाइब्रेरी से घर जाते समय नंगला नैनसुख गांव के पास आरोपियों ने मेरी स्‍कूटी के सामने अपनी कार लगाकर मुझे रोक लिया. पीड़िता को धमकाते हुए कहा कि उनकी बात नहीं मानने पर बुरा अंजाम होगा. उसका बलात्‍कार कर तेजाब से हमला कर देंगे. फिर वह न जिंदा रहेगी और न ही मर सकेगी. पीड़िता ने बताया कि वह काफी डर गई. इससे पहले की आरोपी अपने इरादों में कामयाब होते तभी एक गाड़ी उस रास्‍ते पर आ गई. गाड़ी को देखकर आरोपी सहम गए और उस गाड़ी को निकलने के लिए अपनी गाड़ी को बीच रास्‍ते से सड़क किनारे कर लिया. इसी बीच मौका पाकर पीड़िता वहां से जान बचाकर निकल गई और किसी तरह अपनी इज्‍जत और जान बचा सकी.

गैरों से बात क्‍यों करती है, हमसे शादी कर ले :पीड़िता का कहना है परीक्षा की तैयारी के सम्‍बन्‍ध में मुझे काफी लोगों से सहयोग लेना पड़ता है. कई लोगों से इस संबंध में बातें करनी पड़ती है. लेकिन आरोपी इस बात को लेकर मुझे लगातार धमका रहे हैं. मुझ से कहते हैं कि गैरों से बातचीत करती है. हम तुझ से प्‍यार करते हैं. हमसे शादी कर ले.

पीड़िता के पिता ने समझाया तो आरोपियों ने धमकाया: घटना के बारे में पीड़िता ने अपने परिजनों को सबकुछ बता दिया. पीड़िता के पिता आरोपियों को समझाने उनके घर गए. इसके बारे में पीड़िता के पिता ने आरोपियों के परिजनों को उनकी हरकतों के बारे में बताते हुए सझाया. लेकिन आरोपियों ने पीड़िता के पिता को धमकाते हुए बेटी की शादी करने की बात कही. आरोपियों ने पीड़िता के पिता से कहा कि यदि तुम लोग नहीं मानोगे तो ऐसे ही करेंगे, जो बिगाड़ सको, बिगाड़ लो.

परीक्षा की तैयारी हुई बाधित, बे‍टी घर में हुई कैद: पिता का कहना है कि बेटी का पिता होना गुनाह हो गया है. पुलिस में एफआईआर दर्ज करने के बाद भी आरोपियों के इरादे कमजोर नहीं हुए हैं. आरोपी आपराधिक प्रवृति के लोग हैं. लगातार धमकी मिल रही है. पूरा परिवार भयभीत है. कुछ अनहोनी हो, इससे बेहतर है बेटी को घर पर ही रोक लिया गया. पीड़िता का कहना है कि इससे उसकी परीक्षा की तैयारी प्रभावित हो रही है. वह घर में कैद होने को मजबूर हो गई है.

पुलिस ने 3 आरोपियों पर किया मामला दर्ज:इस संबंध में डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज किया जा चुका है. पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्‍द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पीड़िता को सुरक्षा के लिए आश्‍वस्‍त किया गया है.

ये भी पढ़ें :-प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति पर फेंका एसिड

ABOUT THE AUTHOR

...view details