दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मैं अपनी मौत की जिम्मेदार खुद हूं- लिखकर पंखे से झूल गई लड़की, मौत - नोएडा

नोएडा के थाना सेक्टर 49 स्थित एक पीजी में रहने वाली युवती का शव उसी के कमरे में पंखे से झूलता मिला. युवती ने अपना सुसाइड नोट कमरे की दीवारों पर लिखा था. सुसाइड नोट में लिखा था कि ‘आई एम रिस्पांसिबल फॉर माय डेथ’ पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी.

girl found hanging fan in pg noida
पंखे से लटकी मिली लड़की की लाश

By

Published : Jan 16, 2020, 9:28 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर 49 स्थित एक पीजी में रहने वाली युवती का शव उसी के कमरे में पंखे से झूलता मिला. युवती का दोस्त जब वहां उससे मिलने आया तो कमरे का हाल देख उसके होश उड़ गए. उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पंखे से उतार कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवती ने अपना सुसाइड नोट कमरे की दीवारों पर लिखा था. सुसाइड नोट में लिखा था कि ‘आई एम रिस्पांसिबल फॉर माय डेथ’ पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस मौत का कारण पता लगाने की कोशिश कर रही है. युवती ने क्यों आत्महत्या की यह रहस्य बना हुआ है?

पंखे से लटकी मिली लड़की की लाश

दीवार पर लिखा सुसाइड नोट
पंखे से लटक कर युवती ने आत्महत्या कर लिया. सुसाइड करने से पहले मृतका खुशबू ने कमरे के दीवाल पर अपना सुसाइड नोट लिखा था. उसने दीवार पर लगे शीशे के नीचे पुलिस और वकीलों के लिए एक संदेश भी छोड़ा. उसमें लिखा था ‘डियर पुलिस एंड लॉ पीपल, डू नॉट ब्लेम एनी वन’ इसके बाद शॉल से फंदा बनाकर वह पंखे से लटक गई. थाना सेक्टर 49 के प्रभारी धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि यह घटना 49 थाना क्षेत्र के ओयो पीजी में घटित हुई. पुलिस ने खुशबू के परिजनों को सूचित कर दिया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि युवती का दोस्त जब वहां उससे मिलने आया, तो उसने ही खुशबू की मौत की सूचना पुलिस को दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details