नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः जारचा थाना क्षेत्र के प्यावली गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के एक कुएं से 11 साल की बच्ची का शव बरामद हुआ. बच्ची 5 दिन पहले पिता की डांट के बाद घर से लापता हो गई थी बच्ची. वहीं परिजनों ने बच्ची की हत्या कर शव को कुएं में ठिकाने लगाने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है.
प्यावली गांवः 11 साल की लड़की का कुएं में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - DCP Rajesh Kumar Singh
ग्रेटर नोएडा प्यावली गांव में कुएं से एक बच्ची की लाश मिली है, जिसके बाद इलाके लोग सकते में हैं. बच्ची की हत्या कर शव को कुएं में ठिकाने लगाने की आशंका जताई जा रही है.
पूर्व ग्राम प्रधान कमल सिंह द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि ग्राम प्यावली के बाहर कुंए में एक शव है. इस सूचना पर थाना प्रभारी जारचा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कुंए से बाहर निकलवाकर पहचान करवाई गई.
इस संबंध में ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम जांच में सामने आया है कि पिता के डांट के बाद बच्ची ने कुएं में कूदकर आत्महत्या की है. डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि मृतिका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है. डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सारी सच्चाई निकल कर सामने आएगी, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.