दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नौकरानी ने 12वें फ्लोर से कूदकर दे दी जान, वजह कोई नहीं जानता - नोएडा में युवती ने की आत्महत्या

नोएडा के एक अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल से एक युवती ने कूदकर आत्महत्या कर ली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

girl-committed-suicide-by-jumping-from12th-floor-in-noida
युवती ने 12 वें फ्लोर से कूदकर दी जान

By

Published : Sep 16, 2021, 3:11 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 7:37 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :जिले के थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के विश टाउन क्षेत्र में उस समय हड़कंप और अफरा-तफरी मच गई, जब सोसायटी की 12वीं मंजिल से एक युवती कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी होते ही सोसायटी के काफी लोग मौके पर जमा हो गए. इसमें से कुछ लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आखिर युवती ने किस कारण सुसाइड किया, इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है.

मझोला मुरादाबाद थाना क्षेत्र में रहने वाली 18 वर्षीय मुस्कान थाना एक्सप्रेस वे क्षेत्र में सय्यद खासिम के यहां घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी. आज भी वो यहां काम पर ही आई थी. उसने किस कारण से आत्महत्या की, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है. पुलिस घर के मालिक और आसपास के लोगों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. पूरे मामले को पुलिस संदिग्ध मानकर जांच कर रही है.

घटना की जानकारी होने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं, पूछताछ भी चल रही है, जल्द ही मौत के कारणों का खुलासा किया जाएगा.

रणविजय सिंह, एडिशनल डीसीपी, नोएडा

Last Updated : Sep 16, 2021, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details