नई दिल्ली/ ग्रे. नोएडाःबीटा टू थाना पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी सिम के माध्यम से लड़कियों को ब्लैकमेल करता था और पैसे ऐंठता था. आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सिटी पार्क के पास से गिरफ्तार किया है. उसके पास से 2 दर्जन से अधिक सिम कार्ड, मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किया है.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है. अभियुक्त का नाम रवि सिंह बताया गया है. इस मामले में ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि आरोपी के पास से जो सामान मिले हैं, उसमें एक किताब भी है. किताब के माध्यम से आरोपी चैट किया करता था.