नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित जिला अधिकारी के दफ्तर पर गुरुवार को एक पीड़िता ने न्याय मांगने की गुहार लगाई. पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ उसके ही एक साथी ने नौकरी दिलाने और उसके बाद उससे शादी करने का झूठा झांसा देकर उसके साथ गलत काम किया. जिसकी शिकायत बिसरख कोतवाली में उसने की लेकिन पीड़िता का आरोप है कि उसकी शिकायत पर पुलिस ने एक महीना बीताने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की है.
शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया गलत काम, पीड़िता ने लगाई इंसाफ की गुहार - शादी के नाम पर दुष्कर्म ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित जिला अधिकारी कार्यालय में गुरुवार को एक पीड़िता इंसाफ की गुहार लगाने पहुंची. पीड़िता के साथ उसके एक साथी ने नौकरी दिलाने और उसके बाद उससे शादी करने का झूठा झांसा देकर उसके साथ गलत काम किया.
जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
मामले में जल्द जांच की मांग
पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. पीड़िता का कहना है कि उसे जल्द से जल्द न्याय मिले और पूरे मामले की पहले जांच हो जाए. उसके बाद दोषी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करें, जिसको लेकर वह आज जिला अधिकारी दफ्तर पर जिला अधिकारी से अपनी शिकायत करने पहुंची थी. पीड़िता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह काफी समय से थाने और चौकी के चक्कर काट चुकी है, जिससे वह काफी परेशान हो चुकी है.
Last Updated : Jul 23, 2020, 12:54 PM IST