नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश में कोविड-19 वैश्विक महामारी का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना सैकड़ों की तादाद में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण को बढ़ता देख उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन दिवसीय लॉकडाउन घोषित किया है.
संपूर्ण प्रदेश में स्वास्थ्य जागरूकता को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए 10 जुलाई की रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा.