नई दिल्ली/गाजियाबाद : लगातार आ रही पलायन की खबरों के बीच गाजियाबाद से आज 3000 श्रमिकों को उनके होमटाउन भेजा गया. अलग-अलग स्थानों पर रहने वाले मजदूरों को उनके होमटाउन भेजा गया. इसके लिए 100 से ज्यादा बसों का इंतजाम किया गया था. बसों से श्रमिकों को भेजने से पहले बसों को सैनिटाइज किया गया था. साथ ही इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया. श्रमिकों के खाने-पीने की व्यवस्था भी बस में करवाई गई थी. बस में जाने से पहले श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई.
गाजियाबाद: 100 बसों से 3000 श्रमिक भेजे गए घर - workers ghaziabad home buses
मजदूरों के लिए गाजियाबाद जिला प्रशासन की पहल वरदान साबित हो रही है. ज्यादातर प्रवासी मजदूर यही चाहते थे कि उन्हें जल्द से जल्द उनके घरों तक पहुंचाया जाए. रोड पर लगातार प्रवासी मजदूरों को देखा जा रहा था. उन सभी को एकत्रित कर उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने के लिए की गई यह पहल सराहनीय है.
हर बस में होगा टीम कमांडर
इन बसों के उनके गंतव्य तक पहुंचने के दौरान हर बस के लिए एक टीम कमांडर नियुक्त किए गए हैं. किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी होने पर वह टीम कमांडर से सीधे कॉन्टेक्ट कर सकते हैं. यही नहीं, किसी आपतकाल स्थिति में गाजियाबाद के डीएम से भी संपर्क किया जा सकता है और किसी भी परेशानी का तत्काल हल किया जाएगा. रास्ते में सभी के स्वास्थ्य को लेकर भी पूरी तरह से एहतियात रखी जाएगी. इसके अलावा सुरक्षा के लिए बस में पूरे इंतजाम किए गए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए भी बाकायदा नियुक्ति की गई हैं.