नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी के सटे हुए गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित मेवाड़ कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां संत अतुल कृष्ण भारद्वाज पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लोगों को धर्म और अध्यात्म से जोड़ने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि धर्मगुरु बनने के भी लिए मापदंड तय होना चाहिए. ऐसा होने से धर्म के क्षेत्र में गलत लोगों का प्रवेश रुकेगा.
'अन्य पेशों की तरह धर्मगुरु बनने के लिए भी हो मापदंड' 'अन्य पेशों की तरह धर्मगुरु बनने के लिए भी हो मापदंड'
संत अतुल कृष्ण भारद्वाज ने कहा कि कोई नियम तय नहीं होने के कारण गलत आचरण वाले लोग भी खुद को धर्मगुरु बताने लगते हैं. यही लोग धर्म को कलंकित करते हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह अन्य पेशों में किसी स्थान तक पहुंचने के लिए मापदंड तय हैं वह यहां भी लागू होने चाहिए.
साथ ही युवाओं को धर्म और अध्यात्म से जोड़ने के लिए आवश्यक बताया है. इसे पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए.