नई दिल्ली/नोएडा:आखिर गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 महामारी को लेकर वह दिन आ ही गया कि कोरोना से संक्रमित आने वाले मरीजों की संख्या शून्य पर आ गई. विगत 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या जनपद में गुरुवार को जीरो रही. वहीं विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या तीन है, जबकि अभी भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे लोगों की संख्या महज 2 दर्जन है.
जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 24 घंटे के अंदर कोई भी मरीज कोरोना से संक्रमित नहीं पाया गया है. वहीं विभिन्न अस्पतालों से 3 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. अब तक डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 62,726 हो गई है. जबकि 24 घंटे में मौत का आंकड़ा भी शून्य रहा. अब तक मरने वालों की संख्या 466 पहुंच गई है. विभिन्न अस्पतालों में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 24 है, जो अपना इलाज करा रहे हैं.
राहत की ख़बर, गौतमबुद्ध नगर जिले में 24 घंटे में कोरोना के एक भी मामले नहीं आए सामने - नोएडा कोरोना रिकवरी रेट
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं, तो वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में भी कोरोना काबू में दिख रहा है. बीते 24 घंटे में गौतमबुद्ध नगर जिले में जीरो मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें: NOIDA : 24 घंटे में कोरोना के 6 नए मामले, कुल एक्टिव केसों की संख्या 37 पहुंची
जिलाधिकारी सुहास एलवाई का कहना है कि सभी विभागों और कर्मचारियों के साथ ही जनपद के लोगों के सहयोग के चलते संक्रमित आने वालों की संख्या शून्य पर पहुंची है. वही अस्पतालों में बेहतर इलाज और दवाई दिए जाने के चलते मौत का आंकड़ा भी शून्य पर काफी समय से चल रहा है. आम जनता से यह आह्वान है कि संक्रमित आने वाले लोगों की संख्या जहां शून्य पर आ गई है. वहीं कोरोना महामारी के सभी प्रोटोकाल का पालन पूरी तरीके से करें घर से बिना मास्क लगाए ना निकले और 2 गज की दूरी का विशेष ध्यान रखें, तभी हम महामारी पर विजय पा सकते हैं और इस आंकड़े को आगे भी बरकरार रखने में सफल रहेंगे.