नई दिल्ली/नोएडा:आयुष्मान भारत योजना में गौतमबुद्ध नगर को प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है. यह रैंकिंग साप्ताहिक मूल्यांकन के बाद दी गई है. शासन स्तर पर हर सप्ताह इसका मूल्यांकन किया जाता है. बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में इस योजना के तहत तकरीबन 34 हजार परिवार रजिस्टर्ड हैं.
34 हजार परिवार रजिस्टर्ड
इस रैकिंग में बरेली को पहला स्थान और बागपत को दूसरा स्थान मिला है. गौतमबुद्ध नगर की बात करें तो यहां पर योजना के तहत 4278 लाभार्थी मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में कराया गया है. इसमें 18 से 54 मरीज गौतमबुद्ध नगर जिले के हैं. बाकी मरीज विभिन्न जिलों के हैं. गौतमबुद्ध नगर में इलाज के अच्छी व्यवस्था होने की वजह से आसपास के शहरों से भी लोग यहां पर इलाज कराने आते हैं. 34 हजार से ज्यादा परिवार आयुष्मान योजना के तहत रजिस्टर्ड हैं.