दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर : फायर डिपार्टमेंट को मिले 6 और फायर टेंडर, अब तक 143 जगह सैनिटाइजेशन - नोएडा सैनिटाइजेशन

चीफ फायर ऑफिसर अरुण कुमार सिंह का कहना है कि 6 गाड़ियां मिलने के बाद उनके पास कुल नौ फायर टेंडर हो गए हैं. इससे सैनिटाइजेशन काम काफी तेजी से किया जा सकेगा

Gautambudh nagar Fire department gets 6 more fire tenders, so far sanitization at 143 places
गौतमबुद्धनगर : फायर डिपार्टमेंट को मिले 6 और फायर टेंडर, अब तक 143 जगह सैनिटाइजेशन

By

Published : Apr 10, 2020, 11:17 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 4:57 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : कोविड-19 से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जितनी जरूरी है, उतनी ही जरूरी है सैनिटाइजेशन. खासकर उन इलाकों में जहां से कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. ऐसे में फायर डिपार्टमेंट सैनिटाइजेशन के काम में अहम भूमिका निभा रहा है. अब तक फायर डिपार्टमेंट तीन फायर टेंडरों से कोरोना संक्रमित जगहों की सैनिटाइजेशन का काम कर रहा था, लेकिन आज प्रशासन द्वारा भेजे गए 6 फायर टेंडर सेक्टर 108 स्थित पुलिस कमिश्नरेट में आयोजित एक कार्यक्रम पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने चीफ फायर ऑफिसर अरुण कुमार सिंह को सौंपे. अब तक 143 स्थानों पर सैनिटाइजेशन का काम पूरा किया जा चुका है. आज 38 जगहों पर सैनिटाइजेशन का काम किया गया.

गौतमबुद्धनगर : फायर डिपार्टमेंट को मिले 6 और फायर टेंडर, अब तक 143 जगह सैनिटाइजेशन

143 स्थानों को किया गया सैनिटाइज

सभी फायर टेंडरों को रवाना करने के पूर्व पुलिस आयुक्त आलोक सिंह बताया गया कि सैनिटाइजेशन के दौरान किसी भी मानव या पशु के ऊपर स्प्रे नहीं होना चाहिए. खाद्य पदार्थों, फलों एवं सब्जियों के ऊपर तथा किसी मकान के भीतर भी स्प्रे नहीं होगी. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने सभी कर्मचारियों को स्वयं को सुरक्षित रखते हुए सैनिटाइजेशन करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी कर्मचारियों को उनके इस कार्य के लिए पुरस्कृत करने के लिए भी कहा.

सड़कों की सैनिटाइजेशन करते दमकल विभाग के कर्मी

CP बोले, लोग वर्षों तक काम याद रखेंगे

उन्होंने यह भी कहा कि आप सभी का यह कार्य आने वाले कई वर्षों तक लोगों को याद रहेगा. इस विषम परिस्थिति में आप सभी द्वारा निडर होकर जो जनसेवा की जा रही है वह मानव सभ्यता के लिए एक उत्कृष्ट उदाहरण है. हमें गर्व है कि अब तक फायर सर्विस ने 143 स्थानों को सैनिटाइज किया है. फायर टेंडरों की संख्या तीन गुनी हो जाने से अब यह कार्य और तेजी से हो सकेगा.

सैनिटाइजेशन किए गए स्थान

  1. थाना सूरजपुर
  2. गोलचक्कर नोएडा पिकेट
  3. थाना ईकोटेक
  4. थाना बादलपुर
  5. सहायक पुलिस आयुक्त 3 कार्यालय
  6. पुलिस चौकी धूम मानिकपुर
  7. महक रेजीडेंसी ग्रेटर नोएडा वेस्ट
  8. ग्राम विश्नोली
  9. पुलिस चौकी छपरौला
  10. पुलिस चौकी औद्योगिक क्षेत्र थाना बादलपुर
  11. निराला एस्पायर सेक्टर 16
  12. पंचशील ग्रीन सेक्टर 16 ग्रेटर नोएडा वेस्ट
  13. लॉ रेजिडेंशिया ग्रे0नो0 वेस्ट
  14. कासा ग्रीन ग्रेटर नोएडा वेस्ट
  15. निराला ग्रीन सोसाइटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट
  16. प्रतीक लॉरेंस सेक्टर 119
  17. पैन आइसिस सेक्टर 70
  18. क्लियो काउंटी सेक्टर 71
  19. एल्डिको आवासीय सोसायटी सेक्टर-121
  20. गौर आवासीय सोसायटी ग्रेटर नोएडा
  21. आम्रपाली जोडियक सेक्टर-119
  22. आम्रपाली प्लैटिनम सेक्टर-122
  23. आरजी रेजीडेंसी सेक्टर 120
  24. द हाइड पार्क नोएडा
  25. ग्राम मामूरा नोएडा
  26. मेट्रो अपार्टमेंट नोएडा
  27. एल्डिको आवासीय सोसाइटी सेक्टर 93A प्रथम
  28. एल्डिको आवासीय सोसाइटी सेक्टर 93A द्वितीय
  29. एल्डिको आवासीय सोसाइटी सेक्टर 93A तृतीय
  30. ग्रैंड ओमेक्स सेक्टर 93B
  31. लॉजिक्स सोसाइटी सेक्टर-137
  32. पार्श्वनाथ टियारा सेक्टर-137
  33. सीजफायर कंपनी सेक्टर-135
  34. जेपी ग्रीन विशटाउन सेक्टर-128
  35. पुलिस चौकी सेक्टर-62
  36. 36डिजाइनर अपार्टमेंट सेक्टर 62
  37. शताब्दी अपार्टमेंट रेल विहार
  38. पुलिस चौकी विश्नोली

Last Updated : Apr 11, 2020, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details