नई दिल्ली/नोएडा: लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चला गया है. इसी अभियान के तहत गौतमबुद्ध नगर जिले में ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना पुलिस ने हरियाणा मार्का की 10 बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है.
यह आरोपी अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी (UP 16 AW 8400) से शराब ले जा रहा था. हालांकि, इसका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब भी हो गया. आरोपी को पुलिस ने रामपुर फतेहपुर वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है.