दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर से 19 राज्यों के प्रवासी जल्द भेजे जाएंगे घर

गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने पहले फंसे हुए छात्रों को उनके घर भेजा और फिर 1,465 प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य राजस्थान भेजा. अब प्रशासन 19 राज्यों के रहने वाले लोगों की सूची तैयार कर रहा है. और इन राज्यों के प्रवासियों को प्रशासन जल्द उनके राज्य तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगा.

administration plan to send migrant workers from 19 states
19 राज्यों के प्रवासी जल्द जाएंगे अपने घर

By

Published : May 12, 2020, 10:30 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:लॉकडाउन के तीसरे फेस में प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है. वहीं धीरे-धीरे इनकी संख्या भी बढ़ती जा रही है. इसी बीच गौतमबुद्ध नगर में फंसे 51 जिलों के छात्रों को बसों के माध्यम से उनके घरों तक छोड़ा गया. वहीं 1465 प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य राजस्थान भेजा गया था. अब जिला प्रशासन देश के 19 राज्यों के रहने वाले लोगों की सूची तैयार करने में जुटा हुआ है.

गौतमबुद्ध नगर से 19 राज्यों के प्रवासी जल्द जाएंगे घर

जिले के सभी थानों के माध्यम से प्रवासी गौतमबुद्ध नगर जिले से अपने घर जाना चाहते हैं. प्रशासन द्वारा उन्हें भेजने का काम बहुत जल्द शुरू किया जाएगा. अभी थानों के माध्यम से प्रदेश और उसके जिले में जाने वाले लोगों की सूची तैयार की जा रही है. जिससे जिस प्रदेश का व्यक्ति है, वह अपने जिले में सकुशल जा सके.


19 प्रदेशों के लोग जाएंगे घर

गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने देश के 19 राज्यों की लिस्ट तैयार की है, जिसमें उत्तर प्रदेश भी शामिल है. इन सभी प्रदेशों के किन-किन जिलों में यहां से जाने वाले प्रवासी लोग हैं, इसकी भी सूची तैयार की जा रही है. प्रशासन द्वारा यह सूची जिले के सभी 22 थानों के माध्यम से तैयार की जा रही है. सभी थाने अपने क्षेत्र की पुलिस चौकियों के माध्यम से सूची तैयार कर रहे हैं. वही चौकी की पुलिस स्थानीय मकानों में किराए पर रह रहे लोगों के नाम, पते और मोबाइल नंबर लेने का काम कर रही है.

प्रशासन द्वारा चिन्हित राज्य

औद्योगिक नगरी कहे जाने वाले नोएडा शहर में देश के विभिन्न राज्यों और जिलों से लोग आकर मजदूरी करते हैं. इस लॉकडाउन के दौरान उनकी बढ़ती हुई समस्याओं और घर जाने के लिए पलायन करते मजदूरों की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन के जरिये देश के 19 राज्यों के प्रवासियों और मजदूरों को भेजने का निर्णय लिया गया हैं. इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, जम्मू और कश्मीर, गुजरात, महाराष्ट्र, असम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, कोलकाता और नेपाल देश भी शामिल हैं.


कैसे भेजेगा प्रशासन

लॉकडाउन के दौरान विभिन्न राज्यों और उन राज्यों के विभिन्न जिलों में प्रवासियों को भेजने के लिए जिला प्रशासन जहां सूची तैयार कर रहा है, वहीं प्रशासन के सूत्रों की माने तो उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को प्रशासन बस के माध्यम से भेजने का काम करेगा. वहीं उत्तर प्रदेश के आसपास के राज्यों में भी बसें भेजी जाएंगी पर जो राज्य उत्तर प्रदेश से काफी दूरी पर हैं, उन राज्यों में प्रवासी मजदूरों को ट्रेन के माध्यम से भेजा जाएगा. यह भेजने का काम कब पूरा होगा या कब शुरू होगा ये अभी किसी भी अधिकारी द्वारा बताया नहीं गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details