दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

शातिर ठग: मोबाइल कवर में कांच का टुकड़ा रखकर 7 हजार में बेचा, अरेस्ट - महंगा फोन सस्ते में देने का झांसा देकर ठगी

ठगों ने एक युवक को कांच का टुकड़ा मोबाइल कवर में रखकर 7 हजार में बेचा था. पुलिस ने ठगों को गिरफ्तार कर लिया है. ठगों पर दूसरी जगह भी कई केस दर्ज हैं.

गौतमबुद्ध नगर में ठग अरेस्ट ETV BHARAT

By

Published : Sep 14, 2019, 12:37 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: राजधानी दिल्ली से ग्रेटर नोएडा की बिसरख कोतवाली पुलिस ने लोगों को ठगने वाले दो आरोपियों को अरेस्ट किया है. ये ठग अधिकतर मजूदर किस्म के लोगों को महंगा मोबाइल फोन सस्ते में देने का झांसा देकर ठगी करते थे. दोनों आरोपी चेन्नई और बेंगलुरू समेत नोएडा एनसीआर में मोबाइल फोन ठगी की 50 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके है और चेन्नई और बेंगलुरू में ठगी के मामले में जेल भी जा चुके हैं.

महंगा फोन सस्ते में देने का झांसा देकर ठगी

शिकायत पर पुलिस ने पकड़ा
पुलिस की गिरफ्त में आए कासिम पुत्र निजामुद्दीन और वसीम पुत्र मोहम्मद बीनू शातिर किस्म के ठग है. कोतवाली बिसरख पुलिस ने शुक्रवार को मोबाइल फोन ठगी के मामले में मिली शिकायत पर दोनों को ग्राम शाहबेरी की ओर जाने वाले तिराहे के पास स्थित पुश्ते से गिरफ्तार किया है.

इनके पास से 1 फर्जी नंबर की स्कूटी, 1 मोबाइल फोन, 7 कवर में मोबाइल के आकार का शीशे का टुकड़ा, चाकू और नकदी बरामद हुई है.

कांच का टुकड़ा कवर में रख 7 हजार में बेचा
एसपी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने बीती 7 सितंबर को पंचशील हाइनेस सोसायटी के पास हैबतपुर निवासी विवेक पुत्र हरी मोहन को एक मोबाइल आकार का कवर, जिसमें कांच का टुकड़ा रखा हुआ था. 7 हजार रुपये में बेचा था. उसके लिए विवेक ने 6600 रुपये नकद और 400 रुपये पेटीएम से भुगतान किया था. बाद में ठगी की जानकारी होने पर विवेक ने बिसरख थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. उस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details