दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर : पुलिस कस्टडी से शातिर कैदी फरार, CCTV कैमरे में कैद हुई तस्वीरें - हेड कांस्टेबल

सोमवार को गौतमबुद्ध नगर जिला एवं सत्र अदालत से पेशी के दौरान बुलंदशहर से आया एक शातिर कैदी फरार हो गया. कोर्ट में लगे CCTV कैमरे में भागते हुए कैदी की तस्वीरें कैद हुई हैं. पुलिस इन्हीं तस्वीरों के जरिए आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है.

gautam-budh-nagar-vicious-prisoner-absconding-from-police-custody-pictures-captured-in-cctv-camera
पुलिस कस्टडी से शातिर कैदी फरार, सूरजपुर कोर्ट के CCTV कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

By

Published : Nov 9, 2021, 8:35 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :गौतमबुद्ध नगर जिला एवं सत्र न्यायालय से पेशी के दौरान सोमवार को एक शातिर कैदी फरार हो गया. बुलंदशहर से सूरजपुर CJM कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया कैदी चार पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. शातिर कैदी शिवकुमार के भागने की पूरी घटना कोर्ट के CCTV कैमरे में कैद हो गई है. शातिर कैदी के फरार होने की खबर पर जिले का पुलिस अमला अलर्ट हो गया. सूरजपुर थाने में इसके फरार होने के मामले में केस दर्ज किया गया है.

चार पुलिसकर्मी आरोपी कैदी समेत 4 कैदियों को सोमवार को CJM फर्स्ट की अदालत में पेशी के लिए ले आए थे. पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी से एक कैदी शिवकुमार फरार होने में कामयाब हो गया. पुलिस टीम CCTV कैमरे में मिले उसके फुटेज के जरिए उसकी तलाश कर रही है. शातिर शिवकुमार के खिलाफ लूट और धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं. आरोप है कि वह महिलाओं को लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बैठाकर लूट लेता था. फरार कैदी शिवकुमार हरियाणा के फरीदाबाद जिले के फज्जौ सारगुल का निवासी है.

पुलिस कस्टडी से शातिर कैदी फरार, सूरजपुर कोर्ट के CCTV कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

इसे भी पढ़ें :कोरोना के कारण तिहाड़ से परोल पर छोड़े गए 3400 कैदी फरार! बढ़ सकते हैं अपराध

बुलंदशहर से हेड कांस्टेबल शांतनु त्यागी व कांस्टेबल, वीरपाल सिंह, कांस्टेबल विपिन कुमार और कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार चार अभियुक्तों को लेकर सूरजपुर कोर्ट आए थे. उनकी लापरवाही से एक कैदी भागने में कामयाब हो गया. गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने शातिर कैदी के फरार होने के मामले में ड्यूटी पर आए चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट भेज दी है. फिलहाल 24 घंटे से ज्यादा का समय बीतने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस की टीमें उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details