दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौतबुद्ध नगर: एक और SDM कोरोना संक्रमित, परिवार हुआ आइसोलेट - गौतमबुद्ध नगर एसडीएम कोरोना पॉजिटिव

गौतमबुद्ध नगर में संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा, लगातार आंकड़ों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अब एसडीएम अभय सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से सरकारी महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

noida corona update
SDM कोरोना संक्रमित

By

Published : Jul 14, 2020, 10:31 AM IST

नई दिल्ली/गौतमबुद्ध नगर: जिला गौतमबुद्ध नगर के एक और एसडीएम की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. एसडीएम अभय सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से सरकारी महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

एक और SDM कोरोना संक्रमित

एसडीएम का इलाज नोएडा के जेपी हॉस्पिटल में चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें लंबे वक्त से बुखार की शिकायत थी. जिसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई.



'एक और SDM संक्रमित'

गौतमबुद्ध नगर में संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा, लगातार आंकड़ों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिले में लगातार सरकारी अधिकारी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. जेवर एसडीएम, सदर एसडीएम, सीएमओ, एसीएमओ(ACMO) सहित कई अधिकारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. अब देर रात आई रिपोर्ट में एसडीएम अभय सिंह संक्रमित मिले हैं. एसडीएम ने जेवर एयरपोर्ट प्रक्रिया के दौरान बड़ी भूमिका निभाई है.



'परिवार हुआ आइसोलेट'


एसडीएम के संक्रमित होने के बाद पूरा परिवार आइसोलेट हो गया है. परिवार में पत्नी, दो बच्चे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक एसडीएम को काफी दिनों से बुखार आ रहा था. हालांकि परिवार के एक सदस्य की रिपोर्ट पॉजिटिव भी आई. जिसके बाद निजी अस्पताल में दोबारा टेस्ट कराया गया, तो रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. एसडीएम अभय सिंह ने बुखार, जुखाम और गले में दर्द की शिकायत के बाद टेस्ट कराया था. जिसमें वो पॉजिटिव मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details