नई दिल्ली/नोएडा:कोरोना वायरस महामारी को लेकर गौतमबुद्ध नगर जिले में लॉकडाउन घोषित किया गया है, वहीं लॉकडाउन का जिनके द्वारा उल्लंघन किया जा रहा है, उनके खिलाफ धारा 144 सीआरपीसी के तहत 188 की कार्रवाई की जा रही है. जिसमें लोगों के खिलाफ मुकदमे भी लिखे जा रहे हैं और लोगों की गिरफ्तारियां भी की गई है. पुलिस की यह कार्रवाई पूरे जिले में 200 चेकिंग प्वाइंट बनाकर की जा रही है.
वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों से पुलिस ने 24 घंटे में 2 लाख 69 हजार रुपये शमन शुल्क वसूला है. हजारों वाहन चेक किए गए हैं और गलत पाए जाने पर चालान कटे और कई वाहन सीज भी किए गए हैं.
दो लाख 69 हजार रुपये वसूले गए
गौतमबुद्ध नगर जिले में प्रशासन द्वारा 24 घंटे बैरियर लगाकर 200 चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां पर भारी संख्या में पुलिस बल लगाए गए हैं. जिस किसी के द्वारा भी लॉकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. धारा 144 सीआरपीसी के तहत उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत 24 घंटे में 5 मुकदमे दर्ज किए गए, वहीं 13 लोगों की गिरफ्तारियां भी की गई है.