नई दिल्ली/नोएडा:स्वतंत्रता दिवस और आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए चेकिंग अभियान जारी है. इसी कड़ी में गौतम बुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने अचानक सेक्टर-37 स्थित बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पहुंचकर सुरक्षा-व्यवस्था का निरीक्षण किया. 15 अगस्त और आने वाले आगामी त्योहारों के मद्देनजर ये अभियान चलाया गया.
अचानक अपने पूरे लाव लश्कर के साथ बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पहुंचे पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह को देखकर हड़कंप मच गया. मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा-व्यवास्था का निरीक्षण करने पहुंचे कमिश्नर के साथ कमांडो से लेकर डॉग स्क्वायड, लोकल इंटेलिजेंस ब्यूरो, सीआईएसएफ के जवान और सिविल पुलिस भी मौजूद रहे.
बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन का औचक निरीक्षण. ये भी पढ़ें: नए IT रुल्स के पालन को लेकर ट्विटर के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई आज
दरअसल, अचानक हुए इस निरीक्षण को देख कुछ देर के लिए यात्रियों को समझ नहीं आया कि यहां क्या हो रहा है. पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर तमाम एजेंसियों द्वारा सघनता से मेट्रो स्टेशन और यात्रियों को चेक किया गया. कुछ देर बाद लोगों को एहसास हुआ कि स्वतंत्र दिवस को देखते हुए इनपुट के आधार पर पुलिस द्वारा औचक निरीक्षण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: 93 करोड़ से ज्यादा के गबन के मामले में ट्रेडिंग कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार
गौतम बुद्ध नगर जिले के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह द्वारा आज स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए अपनी पूरी टीम के साथ नोएडा के सेक्टर 37 स्थित बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पहुंचे. जहां पुलिस द्वारा मेट्रो का सफर कर यात्रियों को चेक किया गया साथ ही मेट्रो ट्रेन के साथ ही स्टेशन पर भी डॉग स्क्वायड और कमांडो द्वारा सघनता से चेकिंग की गई. सवारियों के बैग से लेकर अन्य चीजों को भी चेक किया गया. इस दौरान मौके पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर लव कुमार, डीसीपी नोएडा राजेश यस, एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह, एसीपी रजनीश वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. वहीं डीएमआरसी और एनएमआरसी के भी अधिकारी मौके पर मौजूद रहे, जिन्हें दिशा निर्देश पुलिस कमिश्नर द्वारा दिए गए.
ये भी पढे़ं: बाबा रामदेव के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज
मेट्रो स्टेशन का औचक निरीक्षण करने के बाद पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यह एक लगातार चलने वाली स्क्रीन ड्रिल है. यह आज पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर चेकिंग अभियान किया जा रहा है. जिसमें बस, टैक्सी, रेलवे, मेट्रो सभी जगहों पर चेकिंग करने का काम किया जा रहा है. हमारे पीडीएस और कमांडो की टीम है वह भी चेकिंग अभियान करने में लगी हुई है. इस तरह की चेकिंग और कार्रवाई 24 घंटे लगातार जिले में चलती रहेगी. ग्राउंड लेवल पर यह चेकिंग अभियान आगे भी चलता रहेगा. वहीं हमारे पास जो इनपुट के आधार पर चेकिंग है वह आगे भी जारी रहेगी.