नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्ध नगर के पहले पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह को 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गृह मंत्रालय द्वारा पुलिस विभाग में असाधारण सेवा के लिए उत्कृष्ट सेवा मेडल प्रदान किया किया गया. आलोक सिंह अभी तक की पुलिस सेवा में रहते हुए कौशांबी, बागपत, बस्ती, सोनभद्र, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव, बिजनौर ,कानपुर, मेरठ के एसएसपी रह चुके हैं.
1995 बैच के आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में गौतमबुद्धनगर के पहले पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह को 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गृह मंत्रालय द्वारा उत्कृष्ट सेवा मेडल प्रदान किया गया है. तेज तर्रार छवि के आलोक सिंह कानपुर व मेरठ रेंज के आईजी रह चुके हैं तथा मेरठ आईजी रहते हुए 1 जनवरी, 2020 को उनका प्रमोशन एडीजी पद पर हुआ था.
मूल रूप से अलीगढ़ के रहने वाले आलोक सिंह को डीजीपी सिल्वर और गोल्ड डिस्क से सम्मानित किया जा चुका है. उन्होंने इटली और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में पुलिस ट्रेनिंग भी ली है एवं भारत सरकार में पाॅलिसी लेवल पार्लियामेंट संबंधी कार्यो के पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त रहने के साथ ही एयर इंडिया में डायरेक्टर (सुरक्षा) पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं.
आतंकियों को पकड़ने में मिली थी कामयाबी